India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य शासन ने पहली नियुक्तियां की है। राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के नए पदों को लेकर आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत कई आईएएस अफसल के ट्रांस्फर भी किए गए हैं।
मंगलवार 19 दिसंबर को सीएमओ की तरफ से जारी नोटिस में आईएएस ऑफिसर्स अलग अलग विभागों में नियुक्ति की बात की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ में आईएएस ऑफिसर पी. दयानंद को सीएम विष्णु देव साय के सचिव के पद का जिम्मा सोंपा गया है। वहीं छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा के डॉ. सुभाष सिंह राज सहित तीन अन्य अधिकारियों को ओसीडी का पद सौंपा गया है।
इसी बीच एक खबर ये भी आ रही है कि सीएम विष्णु देव साय की सरकार में जिन भी आईएएस अधिकारियों को तबदले किए गए हैं वे सभी कांग्रेस के बेहद करीबी माने जा रहे हैं।इनमें से एक हैं आईएएस सुब्रत साहू हैं जो कांग्रेस के राज में सीएम के मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्त थे। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के आने के बाद उनसे सीएम के मुख्य सचिव के पद ले लिया गया।
इसके अलावा, आईएएस अधिकारी परदेशी सिद्धार्थ कोमल, अंकित आनंद, डॉ. एस भारतीदासन और डीडी सिंह से भी सचिवालय की जिम्मेदारियां ले ली गई हैं। हालांकि, इन सभी अफसरों के को अन्य विभागों का भी जिम्मा है सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें-Chhattisgarh CM: सीएम विष्णुदेव साय के सचिव बने IAS पी. दयानंद, जानिए कौन हैं दयानंद, कैसा रहा है सफर
COVID New Varient: भारत में पांव पसार रहा JN.1, 9 दिन में डबल हुए केस