India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Exit Poll: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कराए गए विभिन्न एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे सामने आ चुके हैं, वहीं इस बीच CM भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, आपको बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस वापसी करती दिख रही हैं, लेकिन CM बघेल का कहना है कि उनकी पार्टी 75 सीटें जीतेगी जब 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे।
CM बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ”क्या सातों एग्जिट पोल में नंबर एक जैसे हैं? दो दिनों के बाद इन एग्जिट पोल में बताए गए आंकड़े स्थिर हो जाएंगे, एग्जिट पोल के नतीजे चाहे कुछ भी हों, हमें भरोसा है कि हम बड़े बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बना रहे हैं, अभी जो 57 सीटें हैं वह मतगणना के दिन 75 हो जाएंगी।”
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक जब CM बघेल से पूछा गया कि अगर एग्जिट पोल के मुताबिक ही आंकड़े आए तो क्या BJP ऑपरेशन लोटस लॉन्च करेगी, इस पर उन्होंने कहा, ”वे ऐसा नहीं कर पाएंगे, हमारे पास बहुमत है, हमें अपनी मेहनत पर भरोसा है और जनता पर भी भरोसा है।”
#WATCH एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।"#Chattisgarhelection2023 pic.twitter.com/bqsr7L46Ng
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2023
वहीं ABP सी वोटर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को छ्त्तीसगढ में 41 से 53 सीटें मिल रही हैं जबकि 3 अन्य एग्जिट पोल भी कांग्रेस को ही बहुमत मिल रहा है लेकिन किसी भी पोल में 75 सीटों का पूर्वानुमान व्यक्त नहीं किया गया है जैसा कि दावा सीएम बघेल कर रहे हैं, उधर, डिप्टी CM टीएस सिंह देव का दावा है कि उनकी पार्टी चुनाव में 60 के करीब सीटें जीतेगी, एग्जिट पोल में BJP दूसरी बड़ी पार्टी के रूप में दिख रही है, ABP सी वोटर के सर्वे में उसे 36 से 48 सीटें मिलती नजर आ रही हैं।
Read More: