India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Exit Poll: छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 2 चरणों में मतदान हुआ, 7 नवंबर और 17 नवंबर को वोटिंग पूरी हुई, इसके बाद से ही छत्तीसगढ़ की जनता को इंतजार है यह जानने का कि हमाने प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बन रही है, क्या BJP के हाथ में सत्ता लौटेगी? या सीएम भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार दोबारा सत्ता की कमान हासिल करेगी, फिलहाल, इसका फाइनल फैसला तो 3 दिसंबर को होगा, जब छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के लिए मतगणना पूरी होगी, अभी के लिए राजनीतिक दलों की किस्मत कै फैसला EVM में कैद है।
जिसमें Poll of Polls के अनुसार सबसे ज्यादा कांग्रेस को 50, BJP को 38, और अन्य के खाते में 0-2 सीटें जाती दिख रही है। वहीं Axis My India पोल के मुताबिक सत्तारूढ़ कांग्रेस के खाते में 90 में से 41-53 सीटें आ रही है। वहीं बीजेपी भी कांटे टक्कर देते हुए 36 से 48 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य के खाते में 0-4 सीटें जानें की संभावना है। बता दें कि 2018 के मुकाबले बीजेपी 2023 में बढ़त करती नजर आ रीह है।
इसके अलावा C-Voter के मुताबिक 90 सीटों में बीजेपी 36 से 48 सीटों पर जीतती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस 41 से 53 सीटों पर दिख रही है। वहीं अन्य के खाते में 4 सीटें नजर आ रही है।
CNX के मुताबिक बीजेपी के खाते में 30 से 40, कांग्रेस के खात में 46 से 56 और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें जाती नजर आ रही है।
वहीं Chanakya की बात करें तो बीजेपी-33, कांग्रेस-57 और अन्य को एक भी सीट नहीं मिलता नजर आ रहा है। वहीं Poll Of Polls की बात करें तो बीजेपी-38, कांग्रेस-50 वहीं अन्य के खाते में 2 सीटें जाती नजर आ रही है।
आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का 5 साल का कार्यकाल 3 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है। साथ ही नई विधानसभा के लिए 7 नवंबर 2023 और 17 नवंबर 2023 को मतदान कराया गया था, वहीं इससे पहले साल 2018 में छत्तीसगढ़ चुनाव हुए थे, जिसमें जनता ने कांग्रेस (INC) को चुना और भूपेश बघेल सीएम बने व सरकार बनाई।
इस साल की बात करें तो छ्त्तीसगढ़ में वोटिंग टर्नआउट 76.31 प्रतिशत रहा, जो कि काफी अच्छा रेट माना जाता है, पहले चरण में 78 फीसदी तो दूसरे फेज में 75.88 प्रतिशत वोट डाले गए,
वहींं साल 2018 की बात करें तो उस समय वोटिंग परसेंट थोड़ा कम था, 76.88 फीसदी वोट पड़े थे।
Also Read: CG Election 2023: मतगणना वाले दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद, कलेक्टर ने कि्या…