India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनवा से पहले ही कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चर्चा हो रही है। कांग्रेस के मुखिया मोहन मरकाम ने कहा है कि राज्य में सीएम का फेस हाईकमान तय करेंगे। तो वहीं दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव के एक बयान ने खुद की पार्टी के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल सिंहदेव ने बयान दिया है कि पहली बार चुनाव जीतना आसान होता है लेकिन दूसरी बार चुनावी मैदान में जाते हुए अपनी उपलब्धियों का जिक्र भी करना होता है।
सीएम भूपेश बघेल, सरकारी कार्यक्रमों और पार्टी की सभाओं में यह दावा करते है कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है लेकिन सिंहदेव के इस बयान ने नई अटकलों को जन्म दे दिया है।
वहीं अगर बीजेपी की बात करे तो अब तक बीजेपी ने अभी तक किसी को सीएम फेस घोषित नहीं किया है। बल्कि पार्टी के नेताओं का कहना है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस में भी अभी सिएम फेस पर अटकलों का दौर जारी है।
साल 2018 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के चार बड़े चेहरे थे- भूपेश बघेल, टीएमस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत थे। जब चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आए तो माना जा रहा था कि सिंहदेव राज्य के सीएम होंगे। इतना ही नहीं दावा यह भी किया जाता है कि पार्टी ने ढाई-ढाई साल के बंटवारे पर भूपेश और सिंहदेव के बीच सहमति बनाई। इसके बाद साल 2021 में जब सरकार के ढाई साल पूरे हुए तो इसके बाद फिर कुर्सी की दौड़ शुरू हुई और भूपेश सीएम पद बचाने में कामयाब रहे। लेकिन ढाई साल के फार्मूले पर सिंहदेव नहीं बोलते लेकिन उनकी नाराजगी वक्त-बेवक्त जाहिर हो ही जाती है।
ये भी पढ़े: The Kerala Story: छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री होगी ‘The Kerala Story’? जानिए यहां