India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh election 2023, रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कल कांग्रेस कि अभियान समिति की बैठक करीब ढाई घंटे तक चली। जिसमें कांग्रेस ने टिकट वितरण का त्रिस्तरीय फॉर्मूला तैयार कर लिया है। जिसके चलते कांग्रेस उम्मीदवारों का चुनाव तीन मानदंडो के अधार पर करेगी। जिसमें उम्मीदवारों की विनेबिलिटी, लोयलिटी और सीट के सोशल इक्वेशन को देखा जाएगा।
बैठक के बाद, छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी सरजा ने कहा कि उम्मीदवार का नाम ब्लॉक स्तर से मंगवाए जाएगा और पूरी प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। पहले चरण में, ब्लॉक सत्र से अधिकतम पांच उम्मीदवारों के नाम मंगवाए जाएंगे। यह कार्यक्रम 17 से 22 अगस्त तक चलाया जाएगा। 24 अगस्त तक ब्लॉक परिषद समिति बैठक कर अपनी अनुशंसा सहित नाम जिला परिषद समिति को भेजेगी।
इसके बाद 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी बैठक करके तीन नाम भेजेंगे। विशेष परिस्थितियों में जिला कमेटी 5 नाम भेज सकती है। नामों का पैनल 31 अगस्त तक पीसीसी तक भेज दिए जाएंगे। फिर बैठक के बाद ब्लॉक कांग्रेस से दावेदारों के नाम मंगाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। चुनाव समिति की बैठक पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बैठक में जिन बिंदुओं पर सहमति होगी। उन बिंदुओं को घोषणा पत्र में डाला जाएंगा।
ये भी पढ़े: PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर भूपेश बघेल का पलटवार