India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Election 2023, दुर्ग: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में लगभग 5 महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में अपनी-अपनी जीत को लेकर चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। छत्तीसगढ़ में केंद्र के नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है ऐसे में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस इस बार भी छत्तीसगढ़ की सत्ता का ताज अपने नाम करना चाहती है।
इसलिए 8 जून को कांग्रेस दुर्ग में बड़ा कार्यक्रम करने वाली है। जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश प्रभारी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
चुनावी साल में प्रदेश के राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके है। कांग्रेस सत्ता में दोबारा काबिज होने के लिए चुनावी मैदान में उतर कर लोगो को सरकार की योजनाओं के बारे में बता रही है। दुर्ग जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने 8 जून को दुर्ग में होने वाले कांग्रेस पार्टी के दुर्ग संभाग के संभाग स्तरीय सम्मेलन की बैठक करते हुए समीक्षा की.
दुर्ग जिला में कांग्रेस का बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, मंत्री सहित दुर्ग संभाग के सात जिलों के जिलाध्यक्ष, विधायक, बूथ कमेटी के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
8 जून को कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में दुर्ग संभाग के सभी ग्राउंड पर मौजूद कांग्रेस नेताओं से बातचीत की जाएगी। कांग्रेस सरकार के उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही विपक्ष पर बैठी बीजेपी के विफलताओं के बारे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को बताया जाएगा।साथ ही चुनाव जीतने की नई रणनीती बैंक जाएगी।
ये भी पढ़ें: MS Dhoni On Wedding Card: महेंद्र सिंह के लिए फैन की जबरदस्त दिवानगी! शादी के कार्ड पर छपवाई धोनी का फोटो