India News (इंडिया न्यूज़) CG: गर्मी का प्रकोप कही कम होता नहीं दिख रहा है। इस भीषण गर्मी और लू के चपेट में आकर लोगों की सेहत पर गहरा असर पड़ रहा है। खासकर बुज़ुर्ग और बच्चों की हालत पर सबसे ज़्यादा असर पड़ता दिखाई दे रहा है। स्कूली बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए और इस बढ़ती गर्मी के चलते स्कूलों की छुट्टियाँ बढ़ाई गईं।
Read More: Chhattisgarh Crime: धान बेचने जा रहे युवकों से लूट, एक की हत्या
इस जानलेवा गर्मी से बच्चों की तबीयत इस कदर बिगड़ रही है की उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ रहा है। इसी कारन सभी स्कूलों में सरकार ने गर्मी की छुट्टियाँ बढ़ा दी गई हैं। इस फैसले से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी काफी राहत पहुंची है। जानकारी के मुताबिक अब राज्य के सरकारी और निजी स्कूल 26 जून से खुलेंगे।
इस फैसले का छात्रों और अभिभावकों को स्कूल प्रशासन द्वारा सूचित किया जा चुका है। मौसम के इस कहर के कारण गर्मी और लू को देखते हुए सरकार ने लोगों से अपने सेहत का खास ख्याल रखने को कहा है। धुप के डायरेक्ट कांटेक्ट में आने से सख्त मनाई की गई है। सरकार के द्वारा बच्चों की सुरक्षा को मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।
Read More: Raipur Crime: रायपुर में पशु तस्करी के मामले में हुई मारपीट, 1 की मौत