इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : (Deputy Director Received ‘Bharatiya Kala Ratna’)
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर संतोष टोप्पो को संगीत के क्षेत्र में भारतीय कला रत्न अवार्ड (‘Bharatiya Kala Ratna’) से सम्मानित किया गया है। इस प्रोग्राम को पुणे में आयोजित किया गया था। इस अवॉड को संतोष को उरांव सम्मान पद्मश्री पद्मजा रेड्डी के हाथों से दिया गया है। इस (‘Bharatiya Kala Ratna’) अवॉर्ड को आदिवासी संस्कृति संरक्षण और उत्थान के लिए पारंपरिक,भजन गीत लेख, संस्कार, ऋतु, लोक गायक, संगीतकार एवं निर्देशक में सम्मानित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के रहने वाले डिप्टी डायरेक्टर को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लैलूंगा विकासखंड की बचपन से ही इस कला को सीखा है। इस कला को स्कूल के समय से ही सीखते आ रहे है। उन्होंने साल 2018 में इन्होने करमा त्यौहार के अवसर पर पश्चिम बंगाल में ऑर्केस्ट्रा में प्रदर्शन किया था। फील हाल टोप्पो इंदिरा कला और संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ से स्वाध्यायी के छात्र है।
टोप्पो के परिजनों में उनको राष्ट्रीय स्तर के सम्मान मिलने से ख़ुशी का माहौल है। इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी जा रही है। इस मौके पर देश भर के 72 राज्यों के अलग अलग कला में अवॉड देकर सम्मानित किया गया है। इस समरोह में छत्तीसगढ़ के 5 युवको को सम्मानित किया गया है। जो प्रदेश के लिए गर्व का अवसर है।
यह भी पढ़े : प्रदेश में स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर के पदों पर होगी भर्ती, पत्रकारों को भूखंड देने की घोषणा
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल