छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पौना गांव से एक एक दिल को झंझोर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी। मृतिका के माता-पिता का कहना है कि उसे ससुराल वालों द्वारा अक्सर दहेज को लेकर प्रतारित किया जाता था। आपको बता दें कि मृतिका का 19 दिनों का एक बच्चा भी है। हालांकि मृतिका के देवर ने इस घटना के बाद थाने में एक रिपोर्ट भी दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था की उसकी भाभी की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण उन्होंने घर के बरामदे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरा सच लोगों के सामने आया है।
बता दें की मृतिका का देवर आसिम ने (20) ने थाने में 23 फरवरी को मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि उसकी भाभी ने आत्महत्या की है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सारी कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया था। अब इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है की मृतिका ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसे गला दबाकर मार दियी गया था। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मृतिका के माता पिता और भाई का कहना है कि उनकी बच्ची फोन या मैसेज के जरीय उन्हे सारी बातें बताया करती थी। मृतिका ने अपने घर वालों को बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे हमेशा दहेज के लिए परेशान करते हैं। कई बार तो मृतिका ने अपने घर वालों को ये भी बताया था कि उसका पति आशीष लहरे उससे पीटता भी है। वो दहेज में पैसा,गाड़ी एवं जेवर की मांग करता है। लेकिन वो अब अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर के रहने की बात कही थी।
ये भी पढ़े- पूर्व सांसद सोहन पोटाई का निधन