होम / छत्तीसगढ़ में कोरोना सक्रमण दर 7.30 पहुंची। जुलाई में बढ़े सबसे ज्यादा केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना सक्रमण दर 7.30 पहुंची। जुलाई में बढ़े सबसे ज्यादा केस

• LAST UPDATED : August 1, 2022

इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कल की तुलना के मुताबिक कोरोना मामलों की दर में वृद्धि हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 220 नए मामले आए है। कोरोना सक्रमण दर 7.30 रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके चलते प्रदेश में 30 जुलाई से एक अगस्त तक अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके लिए 70 टीमें गठित की गई है।

इतने हुए एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 3457 मरीजों का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार जुलाई के करीब पिछले 18 दिन में ही 4980 नए मरीज मिले है। इसी के चलते स्वस्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। अब 3 दिवसीय वैक्सीन अभियान भी चलाया जा रहा है। लेकिन राज्य में कर्मचारियों की हड़ताल के चलते इस अभियान को उम्मीद के अनुसार सफलता हाथ नहीं लगी। फिर भी आज समेत अगले दिनों में प्रदेश में टिका लगने का स्कोर अच्छा होने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर की बात करें तो आज 57 कोरोना के नए मामले सामने आए है।

जुलाई में तेजी से बढे कोरोना मामले

जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे जो करीब 25 हजार थे। जिसके बाद कोरोना संक्रमण कि रफ़्तार घट गई थी। जो कि मार्च में घटकर 1240 ही रह गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। हालांकि जून से पहले केस बहुत ही कम सामने आए है।

प्रदेश में पाजिटिविटी दर

छत्तीसगढ़ में पाजिटिविटी दर की बात बात करें तो 23 जुलाई को पाजिटिव दर 4.48 % रही जबकि अगले दिन पाजिटिव दर बढ़कर 4.91 % हो गई, 25 जुलाई को पाजिटिव दर बढ़कर 5.20 प्रतिशत तक पहुंच गई। इसके अलावा 10449 मामलों की 25 जुलाई को जांच की गई। इसके अलावा 26-27 जुलाई को पाजिटिव दर क्रम 5.16 प्रतिशत 4.34 प्रतिशत रही। जिले में से करीब 643 सैंपल कोरोना जांच के लिए प्राप्त किये गए जिसमें से 93 नए केस संक्रमित मिले। इसी के चलते स्वास्थय विभाग की और से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जानकारी के अनुसार यह ओमिक्रोण वेरिएंट के ही केस सामने आ रहे है अभी तक कोई भी अन्य वायरस सामने नहीं आया है।

चीन में पाया गया था पहला केस

मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

COVID-19 को फैलने से ऐसे रोके

  • दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें (कम से कम 1 मीटर), भले ही वे बीमार न दिखें।
  • सार्वजनिक रूप से मास्क पहनें।
  • अपने हाथों को बार-बार साफ करें। साबुन और पानी, या अल्कोहल-आधारित हैंड sanitizer का प्रयोग करें।
  • जब आपकी बारी हो तब टीका लगवाएं।
  • खांसते या छींकते समय अपनी नाक और मुंह को अच्छी तरह ढक लें।
  • अगर आप अस्वस्थ महसूस करते हैं तो घर पर रहें।

यह भी पढ़ें : 5 साल बाद राज्य में मिली छात्र संघ चुनाव की अनुमति, सितंबर में होगा छात्र संघ का गठन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox