इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ने लगें है। अगर जुलाई के पिछले 3 सप्ताहों की बात करे तो 9,916 केस सामने आए है। इनमें से 3,830 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है। स्वस्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 715 केस तो प्रदेश की राजधानी रायपुर में ही मिले है। इसके अलावा 523, केस दुर्ग में मिले है। जबकि राजनांदगांव समेत अन्य जिलों में सिर्फ 386 मरीज ही कोरोना संकर्मित मिले है।
जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे जो करीब 25 हजार थे। जिसके बाद कोरोना संक्रमण कि रफ़्तार घट गई थी। जो कि मार्च में घटकर 1240 ही रह गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। हालांकि जून से पहले केस बहुत ही कम सामने आए है।
छत्तीसगढ़ में पाजिटिविटी दर की बात बात करें तो 23 जुलाई को पाजिटिव दर 4.48 % रही जबकि अगले दिन पाजिटिव दर बढ़कर 4.91 % हो गई, 25 जुलाई को पाजिटिव दर बढ़कर 5.20 प्रतिशत तक पहुंच गई। इसके अलावा 10449 मामलों की 25 जुलाई को जांच की गई। इसके अलावा 26-27 जुलाई को पाजिटिव दर क्रम 5.16 प्रतिशत 4.34 प्रतिशत रही। इसी के चलते स्वास्थय विभाग की और से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जानकारी के अनुसार यह ओमिक्रोण वेरिएंट के ही केस सामने आ रहे है अभी तक कोई भी अन्य वायरस सामने नहीं आया है।
एक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार दुर्ग में इस महीने में अब तक 25 जुलाई को सबसे जायदा 105 मरीज कोरोना संक्रमित मामले सामने आए है जबकि 24 जुलाई को 10 सबसे कम मामले सामने आए है। इसी के अनुसार कुछ ही दिनों में कोरोना के मामलों में काफी उतराव चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि वैक्सीन अभियान के बाद कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
इसके अलावा पहली बार भिलाई और रायपुर में मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज होने की बात सामने आई है। भिलाई का मरीज मंकीपॉक्स का संदिग्ध होने के साथ ही कोरोना से संकर्मित भी पाया गया हैं रायपुर के कांकेर में रहने वाला 14 साल का बच्चें को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। जानकारी के अनुसार अंबेडकर अस्पताल में करीब 10 मरीज भर्ती हैं जिन्हे सांस लेने में समस्या होती हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव