इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh Corona Update: प्रदेश के महासमुंद जिले में एक ही दिन 54 केस कोरोना संकर्मित मिले है। इसमें से 20 केस तो केवल सरायपाली केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में ही मिलने के कारण चारों तरफ हड़कम मच गया है। जानकारी एक मुताबिक इसमें 2 स्टाफ सदस्य भी शामिल से जो कोरोना से संकर्मित मिली है। इसके चलते स्कूल के परिसर में भी मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल में कुछ समय पहले ही कोरोना के मरीज मिले थे। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 270 से भी ज्यादा लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए इनकी रिपोर्ट शाम के समय आने के उपरांत सभी हैरान रह गए। क्योंकि इस रिपोर्ट में करीब 56 लोग कोरोना से संकर्मित पाए गए जिसके चलते स्कूल में ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया। संक्रमण की दर 7 फीसदी से भी ऊपर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे जो करीब 25 हजार थे। जिसके बाद कोरोना संक्रमण कि रफ़्तार घट गई थी। जो कि मार्च में घटकर 1240 ही रह गई थी। लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है। हालांकि जून से पहले केस बहुत ही कम सामने आए है।
छत्तीसगढ़ में पाजिटिविटी दर की बात बात करें तो 23 जुलाई को पाजिटिव दर 4.48 % रही जबकि अगले दिन पाजिटिव दर बढ़कर 4.91 % हो गई, 25 जुलाई को पाजिटिव दर बढ़कर 5.20 प्रतिशत तक पहुंच गई। इसके अलावा 10449 मामलों की 25 जुलाई को जांच की गई। इसके अलावा 26-27 जुलाई को पाजिटिव दर क्रम 5.16 प्रतिशत 4.34 प्रतिशत रही। जिले में से करीब 643 सैंपल कोरोना जांच के लिए प्राप्त किये गए जिसमें से 93 नए केस संक्रमित मिले। इसी के चलते स्वास्थय विभाग की और से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। जानकारी के अनुसार यह ओमिक्रोण वेरिएंट के ही केस सामने आ रहे है अभी तक कोई भी अन्य वायरस सामने नहीं आया है।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : 8 लाख के इनामी नक्सल पति-पत्नी ने किया सलेंडर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता