India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Corona update, रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 452 नए मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश की औसत पॉजिटिवीटी दर 8.06 फिसदी के पार पुहंच चुका है। वहीं प्रदेश में 5905 सैम्पलों की जांच हुई है। जिनमें कोरोना के 452 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2857 पहुंची। वहीं बीते 24 घण्टे में रायपुर में 60 एक्टिव मरीज मिले।
अच्छी बात ये है कि लगातार मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं। जिसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से बिलासपुर में एक मरीज की मौत भी हुई है।
राजनांदगांव से 43, दुर्ग से 40, बिलासपुर से 37, बलौदाबाजार से 36 मरीज मिले। सरगुजा से 28, कबीरधाम से 27, धमतरी से 24, बेमेतरा से 20, कांकेर से 19, महासमुंद से 15 मरीज मिले।
ये भी पढ़ें: Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने फिर जताई बारिश की संभावना!