इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News (Chhattisgarh Corona Update): प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में उतराव-चढाव देखने को मिल रहा है। कल सितंबर महीने के पहले ही दिन प्रदेश में 120 कोरोना संक्रमित मामले मिले है (120 cases found in Chhattisgarh)। जबकि 19 मामले छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर में ही मिले है। हालांकि बीच में 2 दिन कि छुट्टी के बाद कल मामलों की जांच हुई और रिपोर्ट आई। 31 अगस्त की तुलना में 1 सितंबर को ज्यादा केस मिले है। रिपोर्ट के मुताबिक सरगुजा में 21 जो बाकी जिलों से सबसे अधिक केस मिले है। जबकि दुर्ग में 13 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है।
(Corona Update) अगस्त महीने की शुरुआत में सबसे ज्यादा मरीज धमतरी में ही सामने आ रहे थे यहां मरीजों की संख्या 50 तक भी पहुंच गई थी। हालांकि अब सितंबर में धमतरी में केवल 3 मामले ही कोरोना संक्रमित मिले है। अगर गरियाबंद एवं कांकेर की बात करें तो अभी यहां एक भी मरीज कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। जबकि जशपुर, सुकमा, रायगढ़ एवं कबीरधाम में महज एक- एक मरीज ही कोरोना संक्रमित मिला है। स्वस्थ्य विभाग के अनुसार अब कोरोना का खतरा टलता जा रहा है। कई बड़े शहरों में भी अब कोरोना के केस कम हो चुके है।
(Chhattisgarh Corona Update) जानकारी के मुताबिक अभी भी हर जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय केस है। हालांकि जल्द ही प्रदेश के कई जिले में कोरोना का एक भी सक्रिय केस नहीं होगा। क्योंकि कुछ जिलों में तो अभी 2 या 3 मरीजों का ही इलाज चल रहा है। जिसके चलते इन्हे भी जल्द ही डिस्चार्ज मिल जाएगा। क्योंकि इन मरीजों के सिर्फ सर्दी और जुकाम के ही लक्षण । ऐसे में अधिकारियो का कहना है कि सुकमा, नारायणपुर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, और बीजापुर में जल्द ही कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं बचेगा।
यह भी पढ़ें : सरकार की चेतावनी का आज अंतिम दिन, कल कर्मचारी फेडरेशन ने की 2 बैठकें, माहौल गरमाया
यह भी पढ़ें : प्रदेश में आज 29 वें जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का उद्घाटन, मुख्यमंत्री करेंगे 100 करोड़ से ज्यादा विकासकार्य