India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने सुकमा में नक्सलवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है। इस मुठभेड़ में घायल हुए कॉन्स्टेबल श्री रामू के इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
CMO के सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल से किए गए ट्वीट के मुताबिक, ”मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में CRPF की 165 बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया। साथ ही उन्होंने घायल कॉन्स्टेबल श्री रामू के पूरे इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं।”
बता दें कि सीएम ने नक्सल विरोधी अभियान की रविवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। CMO की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सीएम ने मुख्य सचिव एवं DGP समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की गई। नक्सल विरोधी अभियान की इस समीक्षा बैठक में सभी बड़े अधिकारी शामिल हुए। CM ने अधिकारियों को अभियान में गाति लाने के लिए एवं शहीदों के परिवार को हर संभव मदद दिलाने के निर्देश दिए गए
साथ ही उन्होंने इस हिंसा को नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक बताते हुए उन्होंने विकास से लोगों का विश्वास जीतने और केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद को जड़ से ख़त्म करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें: