इंडिया न्यूज़, Chhattisgrh: (CM Bhupesh will Inaugurate new Districts in Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह नए जिलों का उद्घाटन किया जायेगा। जिसके बाद प्रदेश में जिलों की संख्या बढ़कर 33 हो जाएगी। इस जिलों का निर्माण कोरिया और जांजगीर-चांपा जिले से किया जा रहा है। प्रदेश के CM भूपेश 9 सितंबर (district on September 9) को मनेंद्रगढ़ के साथ चिरमिरी और भरतपुर जिले का उद्घाटन करेंगे। ये जिले कोरिया से बनाये जायेगे। इसके बाद 10 सितम्बर को जांजगीर-चांपा जिले से बनाया गया सक्ती (Sakti) जिले की घोषणा की जाएगी।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की स्थापना नवम्बर 2000 में मध्य प्रदेश से बनाया गया था। इसे पहले यहाँ पर 16 जिले थे। जिसके बाद 2007 में बस्तर संभाग में दो नए जिलों की स्थापना की गई जिसमे नारायणपुर और बीजापुर को बनाया गया था। इसके बाद यहाँ पर 2012 में 9 और जिलों का गठन किया गया। इस दौरान जिलों में सुकमा, कोण्डागांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदा बाजार-भाटापारा, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज को स्थापित किया गया। इसके बाद 2020 में बिलासपुर जिले से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही नामक जिले का निर्माण किया गया।
कांग्रेस सरकार ने 2021 में चार नये जिलों को बनाने के लिए बोला गया था। इन जिलों में मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती (Sakti)और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर शामिल है। CM भूपेश ने 2022 में एक नया जिला बने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया की अप्रैल के माह में नए खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नये जिले की घोषणा की जाएगी।
CM भूपेश ने बताया कि इन नए जिलों का उद्घाटन इसी अप्रैल माह में ही किया जायेगा। इसके लिए 10 अप्रैल तारीख घोषित (From this week there will be 33 districts 36garh) की गई है। जानकारी के अनुसार इस महीने में पितृ पक्ष शुरू होने के कारण हिन्दू धर्म के अनुसार इन दिनों कोई भी देवी देवताओं के शुभ कार्य नहीं होते। इसी लिए CM भूपेश ने 11 अप्रैल से पहले ही जिलों के उद्घाटन की घोषणा के लिए बोला है।
यह भी पढ़े : प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के सिस्टम में किया बदलाव, 9 जिलों के अस्पताल में 50-50 बेड़ का प्रवधान
यह भी पढ़े : रेलवे स्टेशन के पास जूता पालिश करने वालो के लिए नई शर्ते लागू
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल