इंडिया न्यूज, रायपुर:
इंडिया न्यूज मंच पर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विकास, गढ़ बो नया छत्तीसगढ़ का नारा गढ़ गए नया छत्तीसगढ़ तक का सफर कैसा रहा। साथ ही छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री का विज़न क्या है। ऐसे ही कई मुद्दों पर इस कार्यक्रम में चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया न्यूज़ मंच कार्यक्रम से इंडिया न्यूज़ डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की।
इंडिया न्यूज मंच पर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमा गढ़ रहा छत्तीसगढ़
गढ़ बो नया छत्तीसगढ़ पर सीएम बघेल ने पांच उपलब्धियां बताते हुए कहा कि “गढ़ बो नया छत्तीसगढ़ का जो कार्यक्रम है उसके पीछे छत्तीसगढ़ के महापुरुषों की सोच है। छत्तीसगढ़ में जो गरीबी है, अशिक्षा है, बेरोजगारी है। जब छत्तीसगढ़ नया राज्य बना तब 15 सालों तक रमन सिंह मुख्यमंत्री रहे लेकिन दुर्भाग्य से जो उनकी सोच थी छत्तीसगढ़ को बनाने की उन्होंने उस पर काम नहीं किया। हमने गढ़ बो नया छत्तीसगढ़ की शुरुआत राज्य के गरीब, किसान, आदिवासी, अनुसूचित जाति के लोगों के लिए की थी।”
इंडिया न्यूज मंच पर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमा गढ़ रहा छत्तीसगढ़
सीएम ने पहली उपलब्धि बताते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ किसानों का प्रदेश है इसलिए हमने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की। पहले तो 2500 रुपए क्विंटल धान की खरीद कर रहे थे। लेकिन भारत सरकार ने अड़ंगा लगाया जिसके बाद से अब 9 हजार रुपए क्विंटल के हिसाब से धान की खरीद हो रही है। 2 साल में खरीफ फसल उत्पादक किसानो को 12900 करोड़ रुपए की सहायता की जा चुकी है। इस साल 21.77 लाख किसानो से करीब 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी हो चुकी है।
इंडिया न्यूज मंच पर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमा गढ़ रहा छत्तीसगढ़
दूसरी गोधन न्याय योजना के अंतर्गत हमने गौ माता का गोबर ख़रीदा, वर्मी कम्पोस्ट बनाया, गौ पालकों की आर्थिक स्थिति में सुधर किया। आज ग्लोबल वार्मिंग से पूरा देश चिंतित है। इस योजना से हमने एक छोटा सा उपाय देने की कोशिश की है। हमने किसानों से अपील की थी कि पराली को जलाएं नहीं उसे दान करें। इस पराली को हम चारे के रूप में उपयोग करते है। पिछले दो सालों में हमने अब तक 75.6 लाख क्विंटल गोबर खरीदी की है। 10622 से ज्यादा गौठानों की स्वीकृति, 8408 सक्रिय गौठान हैं।
सीएम ने तीसरी योजना के बारे में कहा कि यह योजना श्रमिकों के लिए है। पूरे देश में किसी भी राज्य में ऐसी योजना नहीं है। इस योजना के अंतर्गत हम मजदूर परिवारों को 7 हजार रुपए वार्षिक सहायता दे रहे हैं।”
सीएम ने चौथी योजना को बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ एक नक्सल प्रभावित राज्य है और यहां स्वास्थ्य एक बड़ी समस्या है। हमने तमाम मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना की शुरुआत की। हर हाट बाजार में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जाते हैं और लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है। आज साढ़े तीन साल हो गए हैं। इससे पहले बस्तर में ही मलेरिया से मौतें हो जाती थी। एक समय था जब पत्रकार तुलना करते थे कि बस्तर में नक्सलियों से मुठभेड़ में जवानों की मौत हुई या मलेरिया से। हमने मेलरिया मुक्त बस्तर और मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत की। आज बस्तर मलेरिया मुक्त है। मलेरिया से मृत्यु दर 4 से ऊपर था जो आज 0.7 आ गया है। मोबाइल यूनिट के जरिए लोगों को उनकी चौखट पर मुफ्त इलाज और जांच की सुविधा दी जा रही है।
सीएम ने पांचवी उपलब्धि पर कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के तहत अंग्रजी मीडियम के 171 स्कूल संचालित हैं। 76 नए अंग्रेजी मीडियम और 32 नए हिंदी मीडियम स्कूल खुलेंगे। 9 हजार शिक्षकों और 2 हजार स्टाफ की भर्ती के लिए स्वीक्रति प्रदान की है।
सीएम बघेल ने छठी उपलब्धि के बारे में कहा कि पिछले 3 साल में 7 प्रकार के लघुन उपज खरीदी जाती थी अब 65 प्रकार के लघुन उपज खरीदी जाती है। पूरे देश का 74 प्रतिशत लघुन उपज केवल छत्तीसगढ़ में खरीदी जाती है। पिछले साल वन मंत्री ने 11 पुरष्कार वन विभाग को दिए थे।
यह भी पढ़ें : Ambikapur News: गोबर खरीदी में जिले ने 20 पायदान की लगाई छलांग