इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है । इस फैसले में उन्होंने गंभीर बीमारियों के इलाज के अलग से क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने की घोषणा की है। प्रदेश के 9 जिलों के अस्पताल को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। जीके लिए हर यूनिट 23 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी। जिसके अंसार गंभीर बीमारियों के साथ रोड एक्सीडेंट, आगजनी जैसे हादसों का भी इलाज किया जायेगा।
9 जिलों को मिलगे नए बेड
जानकारी के अनुसार इस योजना के लिए प्रदेश सरकार ने एक क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 50-50 बेड लगाने की घोषणा की है। इस कार्यको सबसे पहले प्रदेश के 9 जिलों का चयन किया गया है, जिसमे दुर्ग, राजनांदगांव,अंबिकापुर, सूरजपुर, रायगढ़, जशपुर, गरियाबंद, जगदलपुर और कोंडागांव शामिल है। इसका कार्य शुरू किया गया है, जो की जल्द ही पूरा होगा।
अगले कुछ दिनों में चुने हुए 9 जिलों में जमीनी प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत और राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत की राशि वहन की जाएगी।
इस कार्य के लिए 100-100 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था तैयार की जा रही है। इसके लिए मेडिकल कॉलेजों की जमीनों की जांच की जा रही है। इसी के साथ कुछ जिलों में अलग से भवन तैयार करने की योजना बनाई जा रही है जिसका कार्य इसी साल पूरा किया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार,इस कार्य के लिए चुने गए 9 जिलों के अस्पतालों में ही भवन तैयार किये जायेगे। जिसके लिए अलग से उपकरण खरीदे जा रहे है। जी इस जिला अस्पताल में ही रहेंगे। देश में फैले कोरोना कल से मिली सिख से अब जिन इलाकों में ऑक्सीजन प्लांट जैसे बंदोबस्त किये जायेगे। इस योजना के अनुसार जिले के सभी इलाको में डॉक्टर और मेडिकल स्टोर लगाए जायेगे।
प्रदेश के बीजापुर-सुकमा तथा उत्तरी हिस्से के बलरामपुर, सरगुजा और कोरिया तथा आसपास के इलाको के लिए जब किसी मरीज की गंभीर हालत होती है तो उसे रायपुर के अलावा कही और नहीं लेके जा सकते। इस जिलों की दूरी औसतन साढ़े 4 सौ से 5 सौ किमी तक है। जिसके कारण अनेको समस्याओ का सामना करना पड़ता है।
प्रदेश के लोगों को अच्छा इलाज मिल सके इसलिए इस योजना को चलाया गया है।ताकि गंभीर मरीजों को पास के अस्पताल से इलाज मिल सके। इसी लिए इन 9 जिलों की भौगोलिक स्थिति को जांच गया है। ताकि किसी मरीज को इलाज के लिए अधिक समय और दुरी न तय करनी पड़े। इसी योजना के अनुसार जिले में ही अपना अच्छे से इलाज करवा सके।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में गरीब किसानो को छोड़ कर बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल