Chhattisgarh Budget 2023: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री भूपेश बघेल आज विधानसभा में साल 2023 का बजट पेश करने वाले हैं। बता दें बघेल आज अपने कार्यकाल का आखिरी और पांचवा बजट पेश करेंगे इसलिए ये बजट कई मायनों में खास माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की जनता को भूपेश सरकार के कार्यकाल के आखिरी बजट से कई उम्मीदें हैं। किसान, महिला, कर्मचारी, व्यापारी, युवा हर वर्ग ये उम्मीद लगाए बैठा है कि इस साल बजट में सभी वर्गों की उम्मीदें पूरी होंगी।
बजट के पेश होने से पहले लोग रोजगार बढ़ाने की मांग उठ रहे हैं, तो वहीं महिला सुरक्षा को लेकर बेहतर कदम उठाने की मांग कर रही है। इसके साथ ही अनियमित कर्मचारी जहां नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, तो वही शासकीय कर्मचारी डीए, एचआरए बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। हालांकि इन मांगों पर सरकार इस बजट में क्या घोषणा करती है यह बजट के बाद ही साफ होगा।
मालूम हो इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम बघेल की घोषणा के अनुसार इस बार बजट में युवाओं पर खास फोकस किया जा सकता है। बजट में बेरोजगारी भत्ता के प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के संकेत हैं।
ये भी पढ़ें- रायपुर एम्स में मरीजों और परिजनों के रुकने के लिए बनाया गया भवन, CM भूपेश ने किया शिलान्यास