इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : ( Brown Condition of Cattle in Kanji House )
छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के परपा में नगर निगम में बने मवेशियों के लिए कांजी हाउस की खस्ता हालत है। इस कांजी हाउस में मवेशियों को न तो समय पर दाना और न ही पानी दिया जा रहा है। इस कांजी हाउस में जितने भी मवेशी है सभी को बहार घूमे रहे सड़को से लाया गया है। जिसके वाबजूद यहाँ पर बिलकुल भी सुविधा नहीं है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बीजेपी के एक नेता ने कांजी हाउस का दौरा किया। इस पूरे मामले का जिम्मेदार उन्होंने नगर निगम को बताया है।
जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को बीजेपी के नेता योगेंद्र पांडेय, और उनके साथ उनके अन्य नेता भी बस्तर पहुंचे हुए थे। इस जिले में एक कांजी हाउस हे जिसका निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया की इस कांजी हाउस में 70 से अधिक मवेशी को रखा हुआ है। जिनकी इतनी खराब हालत है सही से चल भी नहीं पा रहे। उन्होंने बताया कि इस कांजी हाउस में मवेशियों को न तो चारा दिया जा रहा है और नहीं समय पर पानी दिया जा रहा है। कुछ जगहों पर पानी रखा गया है परन्तु वो बिलकुल गंदा है।
भाजपा नेताओं योगेंद्र पांडेय ने बताया कि इस हाउस में मवेशियों को पकड़ने के लिए एक वह भी दिया गया है जिसका उपयोग अन्य कार्य के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि गोमाता की सेवा की जानी चाहिए। परन्तु इसके यह अपर सब कुछ उल्टा किया जा रहा है। इस हाउस में मवेशी पानी और चारे के लिए भूखे रहे है। इस मामले के ऊपर उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़े : प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के सिस्टम में किया बदलाव, 9 जिलों के अस्पताल में 50-50 बेड़ का प्रवधान
यह भी पढ़े : रेलवे स्टेशन के पास जूता पालिश करने वालो के लिए नई शर्ते लागू
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल