Chhattisgarh Assembly Elections 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में महज 7 महीने बचे हैं। जिसके चलते बीते दिनों छत्तीसगढ़ कांग्रेस के भविष्य को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा देखने को मिली। चुनाव से पहले ही दिग्गज नेताओं के दिल्ली बुलावे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इन नेताओं की बैठक कर सकते हैं। जिसमें कई महत्वपूर्ण मसलों को लेकर बात हो सकती है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को दिल्ली गए थे। इसके अलावा कई दिग्गज नेता भी दिल्ली गए हैं। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में कांग्रेस संगठन में बदलाव हो सकता है। वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम दिल्ली नहीं गए हैं। मरकाम ने नेताओं के दिल्ली दौरे को लेकर कहना है कि जब दिल्ली से वरिष्ठ नेताओं का बुलावा आएगा। तब ही वे जाएंगे।
वहीं अब सुत्रों के हवाले से खबर निकलकर कर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक 7 महीने पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव हो सकते है। जिसके चलते कभी भी नए PCC चीफ की घोषणा हो सकती है। नया PCC चीफ़ बस्तर से ही हो सकता है। जानकारी मिली है कि युवा सासंद दीपक बैज को इस पद की ज़िम्मेदारी मिल सकती है। बस्तर सांसद दीपक बैज ने कल दिल्ली में CM बघेल मुलाक़ात की थी। जिसके बाद यह इस मुद्दे पर चर्चाएं तेज हो गई है। वहीं जानकारी मिल रही है कि बैज आज आलाकमान से भी मिल सकते है।