इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh : Sub-Inspector Used to do Recovery by Telling छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में CRPF से बर्खास्त एक जवान का वसूली करने का मामला सामने आया है। युवक ने अपने आप को सब इस्पेक्टर (Sub-Inspector) बताकर कई लोगो से पैसे वसूले है। लोगो के मना करने पर उन्हें धमकी देता था। यदि तुम ने पैसे नहीं दिए तो किसी केस में फंसा दूंगा। या फिर पैसे दो। कई लोग से पैसे लूटने का मामला भी सामने आया है। इस मामले की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने मौके पर आरोपी के ऊपर कार्यवाही करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ शिकायत करने के लिए सोमवार को धौराभाटा के रहने वाले भूपेंद्र कुर्रे ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि संतोष कुमार कुर्रे के एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहनकर मेरे घर वालो से पैसे की मांग कर रहा है। युवक अपने आप को सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) बता रहा था। और कहा में लवन चौकी से आया हूँ। इसके बाद उनसे अवैध कार्य करने का आरोप लगया पैसे मांगने लगा। नहीं देने पर हमें किस केस में फ़साने की धमकी देने लगा।
युवक ने धमकी देकर परिवार वालो को डरा दिया। परिवार वालो ने आरोपी संतोष को ऑनलाइन माध्यम से लगभग 10 हजार भेजे और नगद 6 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी की डिमांड ख़त्म नहीं हो रही थी। परिवार वालो ने हिमत कर ये सूचना पुलिस को दी। पुलिस को शिकायत दर्ज करते ही पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया।
आरोपी को उसके गांव सरखोर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास अलग अलग बैंक के एटीएम और नगदी में 3500 रुपए जब्त हुए हैं। पुलिस ने आरोपी से सब इंस्पेक्टर की वर्दी भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़े : रायपुर में गाय के गोबर से तैयार गणपति बप्पा की मूर्तियां, मूर्ति में छिपे है पौधों के बीज
यह भी पढ़े : रायपुर बनेगा वॉटर सरप्लस सिटी, औद्योगिक घरानों को पानी बेचा जायेगा पानी
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल