इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh : रायपुर में BSP के ट्रांसपोर्ट की हड़लात के बाद BSP के अधिकारियों से बात करने के लिए मंजूरी मिल गई है। कल शुक्रवार देर शाम को BSP ट्रांसपोर्ट और BSP अधिकारियों के बीच बैठक हुई है। इस बैठक में ईडी सेल ब्रांच मैनेजर व जीएम फाइनेंस ने एसोसिएशन की कई मांगो को लेकर चर्चा हुई । उन्होंने कहा की इस ट्रस्ट के लोग तभी काम करेंगे जब उनकी मांगो को मान लिया जायेगा। इसलिए आज ट्रांसपोर्ट और अधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।
जानकारी देते हुए BSP ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट के लोगो ने शुक्रवार को काला कपड़ा पहनकर आंदोलन किया था। अपनी मांगों को मनवाने के लिए नारे लगा रहे थे। जिसके बाद मौके पर ही बीएसपी के अधिकारियों के साथ एक बैठक हुये।
इस बैठक में BSP ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों के साथ ही BSP के ED सेल ब्रांच मैनेजर SRM और GM फाइनेंस मौजूद रहे। इस बैठक में सभी आंदोलन करता की शर्तों को माना गया। इन शर्तो को मानने के बाद आज ट्रस्ट में काम शुरू होगा। जो व्यक्ति इस शर्त को नहीं माने गए उसे काम नहीं मिलेगा।
जानकारी के अनुसार,एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ बैठा ने बताया कि आज भिलाई व रायपुर के ट्रांसपोर्ट की महा बैठक होगी। इस बैठक का आयोजन सेंट्रल होटल में किया जाएग। इस बैठक में ट्रांसपोर्ट के लोगो की समस्या पर विचार होगा। इस बैठक में दोनों ट्रांस्पोट के गाड़ी चालक मौजूद रहेंगे। उनका कहना है की बढ़ती तेल की कीमतों के कारण कारोबार बिल्कूल टूट गया है।
इस आंदोलन के बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह अपनी समस्या को सीएम के सामने रखेंगे। उन्होंने बताया की प्रदेश के लोगों को पहले किसी भी काम में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि, पिछले 40-45 सालों से लोकल मालवाहक ही बीएसपी से माल निकालते रहे हैं। जब से इस सिस्टम को ऑनलाइन किया है। दूसरे प्रदेश के मालवाहन सीधे प्लांट से माल लेजा रहे है। इस मुड़े को लेकर CM साहब से बात की करेंगे।
यह भी पढ़े : गरियाबंद के थाने में ASI ने ली फांसी, सफाईकर्मी ने देखा शव