India News CG ( इंडिया न्यूज ) Chhatisgarh News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले मे पिछले एक हफ्ते के भीतर 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई है। पहाड़ों में रहने वाली बैगा जनजाति की बस्तियों में डायरिया फैला हुआ है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को सोनवाही गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
भूपेश बघेल ने आदिवासियों की मौत को दुर्भाग्यजनक बताया। उन्होने ने कहा की बैगा आदिवासि विशेष पिछड़ी जनजाति से हैं। इन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। लेकिन यहां न तो दवा उपलब्ध है और न ही समुचित इलाज। गांव में प्रतिदिन 25 से 30 मलेरिया के मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में यहां सरकार की बड़ी लापरवाही है।
भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार संरक्षित जनजाति के लोगों को मच्छरदानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है। स्वास्थ्य केंद्र में न तो डॉक्टर हैं और न ही जरूरी सुविधाएं। हम मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग करते हैं। हम राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे, आदिवासियों की मौत का मुद्दा विधानसभा के मानसून सत्र में उठाएंगे।
कांग्रेस ने डायरिया से हुई मौत के मामले की जांच के लिए लोकतंत्र समिति का गठन किया है। इस 7 सचिवालय समिति का संयोजक डोंगरगांव विधायक दलेश्वर चंद्रश्वरी को बनाया गया है। इस समिति में मानपुर मोहल्ला विधायक इंदर शाह मांडवी, बिंद्रानवागढ़ नेता जनक ध्रुव, पंडरिया के पूर्व नेता चंद्राकर, कांग्रेस नेता नीलकंठ चंद्रवंशी, पूर्व समर्थक कवर्धा महेश चंद्रवंशी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी राम साहू शामिल हैं। यह कमेटी जल्द से जल्द क्षेत्र का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।