India News CG (इंडिया न्यूज), Chhatisgarh News: राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए छत्तीसगढ़ को पांच राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। भारत सरकार की ओर से राज्य शहरी विकास एजेंसी सूडा और प्रदेश के चार निकायों बिलासपुर, रायगढ़, चांपा और भाटापारा को ‘स्पार्क-2023-24’ पुरस्कार दिया जायेगा है।ये पुरस्कार राज्य में शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी रोज़गार के अवसरों को बढ़ाने में योगदान के लिए प्रदान किए जा रहे हैं।
केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 18 जुलाई को इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में एसयूडीए और चारों शहरी निकायों को पुरस्कृत किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू ये पुरस्कार प्रदान करेंगे।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत सामाजिक गतिशीलता, संस्थागत विकास, स्व-रोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता के साथ शहरी बेघरों के लिए आश्रय योजना से जरुरतमंदो को लाभ दिया जा रहा है
दीनदयाल अंत्योदय योजना की राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में 2653 महिला स्वसहायता समूहों का गठन किया गया है। इनमें से 1532 समूहों को 1 करोड़ 53 लाख 20 हजार रूपये की आवर्ती धनराशि उपलब्ध करायी गयी है।
इसके अलावा 123 क्षेत्र स्तरीय संगठनों में से 47 क्षेत्र स्तरीय संगठनों को 23 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान वितरित किया जा चुका है।स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत 3028 लाभार्थियों को बैंकों के माध्यम से 31 करोड़ 17 लाख आठ हजार रुपये का व्यक्तिगत ऋण उपलब्ध कराकर विभिन्न व्यवसायों से जोड़ा गया।