इंडिया न्यूज़, Durag News: प्रदेश में साइबर क्राइम की घटनाए लगातार बढ़ती ही जा रही है। (Cyber Crime) आए दिन ऐप डाउनलोड करवा या फिर और कई झांसे देकर गिरोह जनता को ठग रहे है। हालांकि अभी पुलिस की ओर से कई अभियान चलकर इस प्रकार की ठगी को रोकने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है।
लेकिन फिर भी लोग कही न कही साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। ठग खुद को कोई अधिकारी बताकर भी वारदात को अंजाम दें रहे है ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई में देखने को मिला है। (Cheated by talking about power cut) यहां बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर आरोपी ने ठगी की है। यह ठग झारखंड के जामताड़ा जिले का है।
एसपी दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी मुकेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो सिर्फ 9वीं तक ही पढ़ा हुआ है। आरोपी ने बताया कि उसके गांव में करीब 10 हज़ार लोग साइबर क्राइम करते होंगे (Online fraud) जहां उसने काम सीखा। आरोपी ने कहा कि वह गूगल के डेवलेपर से सिर्फ 1500 रुपये में करीब 10 हज़ार से भी ज्यादा फ़ोन नंबर का डाटा ले लेते है। जिन्हें फ़ोन करके बिजली बिल का कनेक्शन काटने कि बात कहते है।
(Online fraud) इसके उपरांत उन्हें दूसरे नंबर पर फ़ोन करने की बात कहते है। ऐसे में उन्होंने 10 जुलाई को कोहका निवासी पुष्पेंद्र गजेंद्र को कॉल करने का संदेश भेजा था। जिसमे बिजली कनेक्शन काटने की बात कही गई थी। इस दौरान जब पुष्पेंद्र गजेंद्र ने दूसरे नंबर पर फोन किया तो उससे क्विक सपोर्ट ऐप डाउनलोड करवा करीब 1 लाख से भी ज्यादा की ठगी की गई
पुलिस ने मुकेश मण्डल की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयोग होने वाले 1 लैपटॉप, 2 छोटे मोबाईल फोन और 2 मोबाइल व सिम कार्ड 3 मोबाइल फोन के खाली डिब्बे के अलावा 35,500 रुपए जब्त कर लिए है।
यह भी पढ़ें : 6 अक्टूबर से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरू, 14 खेलों में मुकाबला
यह भी पढ़ें : बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी संघ ने की हड़ताल, 5 मांगों को लेकर आंदोलन