इंडिया न्यूज़ , छत्तीसगढ़ : Chattisgarh Weather Update : मौसम विभाग ने शनिवार को दुर्ग जिले में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की है। कल यहां रुक-रुक कर भारी वर्षा होती रही। जिस कारण शहर में पानी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पूरा शहर जलमग्न हो चुका है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पिछले 24 घंटों में दुर्ग-भिलाई में 137.4 मिमी पानी बरसा है। यह अब तक इस मानसून सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है। मौसम के बदलते रुख की वजह से ज़िले में कईं स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है। इस तरह लोगों को आसमानी बिजली के क़हर का सामना भी करना पड़ा। बिजली गिरने से एक युवक की मौत की खबर सामने आयी है।
दुर्ग जिले में पिछले तीन चार दिनों से लगातार बरसात जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश से शुक्रवार शाम 5.30 से शुक्रवार की सुबह 8.30 तक 13 मिमी पानी बरसा था। वहीं दुर्ग-भिलाई में 1 जून से 23 जुलाई तक बारिश से 454.3 मिमी बरस चुका है। यह आंकड़ा सामान्य बारिश 419.1 मिमी से 8 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश होने की उम्मीद जताई है।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, सागर, पेंड्रा रोड, गोपालपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। अंदरुनी ओडिशा और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा मौजूद है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है।
आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने जानकारी दी है कि आने वाले 24 घंटों में ट्विनसिटी समेत अधिकतर जगहों पर घने बादल छाए रहेंगे और अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद है। आसमान में बादलों के गरजने और बिजली के चमकने की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम के बदलते रुख की वजह से ज़िले में कईं स्थानों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है। शनिवार को जेवरा-सिरसा चौकी अंतर्गत ग्राम-डांडेसरा में राजेंद्र देशमुख नामक एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। 51 वर्षीय राजेंद्र दोपहर 12 बजे के करीब अपने खेत में रोपा लगा रहा था। तभी अचानक उस पर आकाशीय बिजली गिरी और वह खेत में ही गिर गया। इसी दौरान उसके ऊर पेड़ गिर गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया है।
मौसम विभाग ने आज फिर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की से मध्य वर्षा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने लोगों को बारिश से सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग की मानें तो बस्तर संभाग के सभी जिलों और रायपुर के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में अगले 24 घंटे में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read More : स्कूल शिक्षा विभाग ने करवाई स्कूलों की प्रतियोगिता, 55370 स्कूलों में से 2473 ने किया 5 स्टार प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : इंडिया न्यूज मंच पर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- सबसे कम बेरोजगारी छत्तीसगढ़ में
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube