India News (इंडिया न्यूज़) CG: मौसम को लेकर छत्तीसगढ़ में नया अपडेट आया है। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है। 60 की स्पीड से आंधी के बहने का अलर्ट आया है। जानकारी के मुताबिक अगले 48 घंटों में राज्य के कई जिलों में रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के द्वारा रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलोदाबाजार और महासमुंद जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
Read More: NSPCL Colony Theft: शातिर चोरों ने हाई सिक्योरिटी वाली कॉलोनी में की 40 लाख की चोरी
जानकारी के मुताबिकक मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है जिस वजह से मौसम में भारी बदलाव देखने को मिलेगा। इस क्षेत्र में बिजली कड़कने के साथ हवा और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लोगों को मौसम के बदलाव पर सलाह दी गई है।
मौसम विभाग द्वारा लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है। बदलते मौसम में भारी बारिश और तेज आंधी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, इसलिए सभी आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। इस दौरान प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित जगहों पर ही रहें और बेवजह घरों से बाहर ना निकले।