India News (इंडिया न्यूज़), Indian railway: गर्मी की छुट्टी शुरु हो चुकी है। ऐसे में सभी के घरो में समर ट्रीप का प्लान बन रहा है। आप सब की छुट्टी या फिर कोई भी प्लान बेकार ना हो इसलिए हम बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों में बदलाव किया गया है। वहीं कुछ ट्रेन को रद्द भी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में कुछ मरम्मत का काम चल रहा है। जिसकी वजह से यात्रीयों को यह परेशानी हो रही है। इसके साथ साथ रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर- भिलाई के मध्य अपग्रेडेशन कार्य के कारण भी कुछ गाड़ियो को रोका गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे का यह कार्य 21 और 22 जून तक किया जाएगा। जिसके बाद फिर से सारी ट्रेनें अपनी नियमत समय ओर स्थान से चलने लगेगी।
1) 21 जून को गाडी संख्या 18530 /18529 विशाखापटनम-दुर्ग- विशाखापटनम एक्सप्रेस को रद्द की गई है।
2) 22 जून 2023 को गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस इतवारी से रद्द रहेगी।
3) 23 जून को गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से रद्द रहने वाली है।
4) 23 जून को गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल दुर्ग से रद्द रहेगी।
5) 22 जून को गाडी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पेसेजर स्पेशल को रद्द की गई है।
6) 22 जून को गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस कोरबा से रद्द है।
7) 22 जून को गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस इतवारी से रद्द किया गया है।
8) 22 जून को गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस टाटानगर से रद्द की गई है।
9) 23 जून को गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द की गई है।
1) गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस 22 जून को गोंदिया से चलकर बदले गए मार्ग नैनपुर-जबलपुर-कटनी होते हुए जाएगी। यह गाड़ी गोंदिया–उसलापुर-कटनी के मध्य रद्द रहेगी।
1) 22 जून 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चलने वाली है।
1) गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस को 22 जून को निजामुद्दीन स्टेशन से 3 घंटे रीशेड्यूल किया जाएगा।
Also Read: CM भूपेश बघेल ने दिलाया किसानों को सहायता का भरोसा, कहीं कई बड़ी बातें