इंडिया न्यूज़, Weather Update : Chance of Rain in These Areas of Chhattisgarh
प्रदेश में भारी बारिश का दौर ख़त्म होता दिखाई दे रहा है। मानसून ने भी प्रदेश से विदाई लेने के लिए तैयार है। जिसके कारण अब प्रदेश कई कुछ एक हिस्सों में ही बारिश के आसार है,मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा। जिसके कारण तापमान में भी अधिकतम तापमान दो डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है। कल शाम प्रदेश के कुछ एक इलाको में हल्की बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार,प्रदेश में सुबह 9.30 बजे तक बादल छाए रहे। शाम तक अधिकांश समय धूप-छांव के बीच बादल छाए रहे। जिसकी वजह से कही-कही पर हल्की बारिश हुई हैं। इस बारिश में अर्जुन्दा व गुरूर तहसील में 1.5-1.5 मिमी, बारिश दर्ज की गई है और डौंडी में 5, डौंडीलोहारा में 4.1, गुंडरदेही में 3.2, बालोद में 3.9 मिमी बारिश हुई है। मानसून द्रोणिका सहित अन्य सिस्टम बने के कारण प्रदेश के कई क्षेत्र में बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 2021 में दक्षिण-पश्चिम मानसून का आगमन काफी देर में हुआ था। परन्तु बहुत तेजी से पीछे हटा था। मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान से मानसून की का आगमन 6-7 अक्टूबर को हुआ था। जिसके कुछ दिनों में ही पीछे हटता हुआ मानसून छत्तीसगढ़ पहुंच गया। 12-13 अक्टूबर को वह बस्तर के दक्षिणी बिंदु काे पार कर गया था।
यह भी पढ़े : बस्तर जिले में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का जल्द होगा निर्माण ख़त्म, NMDC को निर्देश जारी
यह भी पढ़े : रायपुर एयरपोर्ट में लड़कियों ने बेल्ट से पीटा टैक्सी ड्राइवर, वेतन को लेकर हुआ हंगामा
यह भी पढ़े : दुर्ग जिले में 146 टीचर्स का ट्रांसफर, हुई लिस्ट जारी