इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: रायपुर से निकलने वाली रेलगाड़ियों में लगातार चेन पुलिंग के मामले बढ़ते ही जा रहे है। नागपुर रेल मंडल होने के बाद भी राजधानी की और जानें वाली ट्रेनों में चेन पुलिंग हो रही है। भिलाई जिले में भी पावर हाउस स्टेशन पर लोग घर उतरने के लिए रेल की चैन खींच देते है। हर छोटी बात पर रेल में लोग चेन खींच देते है। कल भी रायपुर में चैन खींचने का मामला सामने आया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की बात करें तो पिछले करीब 8 महीने में ही 1900 से भी ज्यादा मामले चेन खींचने के सामने आए है।
सबसे ज्यादा चैन पुलिंग के मामलें प्रदेश के इन जिलों में सामने आए है रायपुर, रायगढ़, भाटापारा, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर में आए है। राजधानी के रेलवे स्टेशन की बात करें तो करीब 50 हज़ार से भी ज्यादा यात्री हर रोज यहां से निकलते है। जिसके चलते करीब 110 से भी ज्यादा रेल हर रोज यहां से गुजरती है।
2022 में अब तक कुल 1940 से भी ज्यादा मामले चैन पुलिंग के आए है। इन मामलों में सबसे ज्यादा मामले रायपुर में 1000 से भी ज्यादा आए जाए जबकि बिलासपुर में भी करीब 600 ऐसे मामले दर्ज किये गए है। हालांकि नागपुर में सबसे कम 242 ऐसी घटना हुई है। जिसके चलते रेलवे ने करीब 5 लाख से भी ज्यादा का जुर्माना इन आरोपियों से वसूला है।
जानकरी के मुताबिक लोग गलत ट्रैन में चढ़कर चैन खींच देते है ताकि उतरा जा सके या फिर अपने घर के नजदीक उतरने के लिए भी चैन खींच देते है। इसके अलावा कुछ मामलें तो ऐसे भी सामने आए है जो खाद्य पदार्थ लेने के लिए लोगोँ ने चैन खींची है। कुछ लोगोँ ने दोस्त या फिर रिस्तेदार को अपने साथ रेल में लेजाने के लिए भी चैन पुलिंग की है ।
जानकरी के मुताबिक मेल-एक्सप्रेस में कुछ आपातकालीन घटनाओ के लिए ही चैन पुलिंग लगाई गई है लेकिन अगर लोग चैन खींच देते है तो गाड़ी के ड्राइवर को अलार्म रिग मिलते ही रेल रोक दी जाती है। इसे फिर से शुरू करने के लिए करीब 10 मिनट का समय खराब होता है इससे पूरी ट्रैन के यात्रियों को असुविधा होने के साथ ही सभी रैलगाडिया भी निर्धारित समय से लेट होती है। जानकारी के मुताबिक शाम के समय रेल में ज्यादा चैन पुलिंग होती है।