India News (इंडिया न्यूज़), Cg Weather Update , रायपुर: छत्तीसगढ़ में गर्मियां बढ़ने लगी हैं. मानसून से पहले भारी तपिश का दौर शुरू हो गया है। लेकिन कुछ इलाकों में लोकल सिस्टम के कारण बारिश भी हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है। आज सुबह ही गरियाबंद और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हुई है। जिससे लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली। अब मौसम विभाग के अनुसार धीरे-धीरे मौसम में ये बदलाव कई इलाकों में हो सकता है।
आपको इस मौसम में संभलकर रहने की जरूरत है। बचाव के छोटे-छोटे उपाय करने से आप गर्मी के साथ लू से बच पाएंगे। और आपको अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं बारिश से भी बच के रहे इससे आप डायरिया आदी बीमारी से बचे रहेंगे। बार-बार बदल रहा ये मौसम आपको बीमार न करे इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।