India News (इंडिया न्यूज़), Cg Weather Update , भोपाल: देश में मानसून आना अभी बाकी है लेकिन उससे पहले छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश होने से लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिली। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में देश और प्रदेश में मानसून आने से पहले मौसम ने करवट ले ली।
बदला हुआ मौसम जहां कुछ लोगों के लिए खुशी और राहत भरा रहा वहीं कुछ के लिए नुकसान साबित हुआ। दरअसल बारिश से पहले चली आंधी ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है। जिले में बिजली कड़कने से लेकर आंधी पानी के साथ चली तेज हवाओं ने नकुलनार पटेलपारा, श्यामगिरी गांव में कई लोगों के घरों में लगी सीमेंट सीट के नुकसान पहुंचाया और कुछ की सीमेंट सीट ही उखड़ गई।
बारिश से कुआकोंडा क्षेत्र में में एक तरफ मौसम खुशनुमा हो गया तो वहीं दूसरी ओर तेज आंधी से श्यामगिरी गांव में देवी माता के मंदिर पर बना गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया है। दरअसल मंदिर के बाहर लगा पेड़ गुंबद पर गिर गया जिसकी वजह से मंदिर को नुकसान पहुंचा है। गावं के लोग अब मंदिर का गुंबद क्षतिग्रस्तर होने को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। उनका मानना है कि देवी मां हम गांव वालों से नाराज हो गईं हैं।
हर सिक्के के दो पहलू की तरह जहां मौसम का बदलना गर्मी से राहत देने वाला रहा तो वहीं यह एक चेतावनी के रूप में भी सामने आया। बदलते मौसम से लोगों को काफी नुकसान भी पहुंचा है।
2023 के शुरुआत से अब तक मौसम में हुए बदलाव और आंधी की वजह से 50 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। इस मामले के जानकार की मानें को उनका कहना है कि जिस तरह से जिले में पेड़ों को बड़ी संख्या में काटा जा रहा है उससे काफी नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि पेड़ हवा के वेग को कम करने में मदद करते हैं लेकिन पेड़ो के काटे जाने से हवा की रफ्तार तेज होती जा रही है।