India News CG (इंडिया न्यूज़), CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों समेत राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। शहर का तापमान सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई है। प्रोफेसर कॉलोनी, जलविहार कॉलोनी, काठाडीह क्षेत्र, रायपुर से महादेवघाट मार्ग, सिंचाई कॉलोनी मार्ग, और कमल विहार मार्ग में जलभराव हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। शनिवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। दिनभर रुक-रुक कर होने वाली बारिश की वजह से रायपुर का अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री कम है।
रायपुर जिले में अब तक 557.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 6% ज्यादा है छत्तीसगढ़ में बीजापुर में सर्वाधिक 1,488.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 111% ज्यादा है। वहीं, सरगुजा में सबसे कम 326.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 49% कम है।
प्रदेश में मौसम का मिजाज फिलहाल ऐसा ही बना रहेगा और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
Also Read: