India News (इंडिया न्यूज़), Cg Weather Update , रायपुर: छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। छत्तीसगढ़ में कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक दोनों राज्यों में बारिश से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जगह पर बारिश और अधिकांश जगह पर हल्की-फुल्की बारिश के आसार जताए हैं।
छत्तीसगढ़ की बात करें तो छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य की राजधानी रायपुर में गुरुवार देर रात से बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार को मौसम विभाग ने बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसके अलावा धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, बस्तर संभाग में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में दक्षिण छत्तीसगढ़ समेत प्रदेश में भारी वर्षा दर्ज की गई है।
Also Read: मध्यप्रदेश के 9 उत्पादों को मिला चुका है जी.आई टैग, इसके बारे में विस्तार से जानें