India News (इंडिया न्यूज़), CG Weather Today: छत्तीसगढ में जुलाई माह में बरसने वाले बादलों पर अगस्त में ब्रेक लग गया। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में किसानों को आज राहत मिलने की संभावनाएं है। जिसके चलते मौसम विभाग ने दो दिन पहल बारिश की आसार जताए है।
सरगुजा जिले में मौसम की बेरुखी ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी है। बता दें कि जिले में पिछले एक महीने से बारिश नहीं होनें से खेतों में दरारे पड़ने लगी हैं। जहां किसान खेतों में बारिश की आस लगाए हुए बैठा हुआ है। इस वर्ष मानसून सरगुजा जिले में लेट पहुंची। जिसकी वजह से किसान फसल देरी से लगाए और बारिश जल्दी थम गई है।
वहीं बार-बार मानसून के रुकने से और अल्प वर्षा के चलते किसानों की चिंता लगातार बढ़ रही है। इधर लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण खेतों में दरार पड़ने के साथ धान की फसल में पीलापन भी आना शुरू हो गया है। वहीं किसानों का कहना है कि यदि इसी प्रकार से बारिश नहीं हुई तो न सिर्फ फसल प्रभावित होगा। बल्कि उपज भी कम मिलेगा। वही मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश के आसार है।
लेकिन वहीं खबर मिल रही है की बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा है। जिसके चलते छत्तीसगढ में 5 सितंबर से मानसून के फिर सक्रिय होने के आसार है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के बजाए सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है। लेकिन शुरूआती हफ्ते में प्रक्रिया थोड़ी धीमी रहेगी।
Also Read: