India News CG (इंडिया न्यूज), CG Weather Report: छत्तीसगढ़ में मानसून अपने पूरे जोश में है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने आज बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है।
सरगुजा संभाग में आज सबसे ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में भी बारिश हो सकती है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं।
कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ के 3 शहरों में बहुत तेज बारिश हुई। मौसम के जानकार कहते हैं कि ऐसी बारिश अगले दो दिन और हो सकती है। इसकी वजह है झारखंड के पास एक गोल घूमता हुआ हवा का घेरा। यह हवा का घेरा जमीन से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। इसी के कारण इतनी बारिश हो रही है।
बंगाल की खाड़ी में बादल लगातार जमा हो रहे हैं। इसलिए पूरे छत्तीसगढ़ में खूब बारिश हो रही है। आज रायपुर और आसपास थोड़ी-बहुत बारिश होगी। कुछ जगहों पर बहुत तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है की राज्य के कई इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। लोगों को घर में ही रहना चाहिए। बाहर जाना जरूरी हो तो ही जाएं। सरकार बाढ़ से बचाव के लिए तैयार है।
Also Read: