India News CG (इंडिया न्यूज), CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून की प्रक्रिया एक्टिव हो चुकी है, जिसके बाद रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बारिश के आसार का संकेत दिया गया है। मौसम विभाग ने दी खबर के अनुसार, आगामी सप्ताह में बारिश और गरज-चमक के बौछारें की संभावना है। इस दौरान 23 से 25 जून तक थोड़ी कमी भी रह सकती है, लेकिन उसके बाद बारिश की संभावना है कि फिर से बढ़ जाएगी।
मौसम विभाग ने बताया कि रायपुर से बिलासपुर तक मानसून की पहुंच हो चुकी है। इस बारिश के आने से प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिली है जो कुछ समय से भीषण गर्मी की मार झेल रहे थे। रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश के बाद मौसम में सुधार देखने को मिल रहा है। आगामी दिनों में भी मौसम का हाल बेहतर होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने बताया कि एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका राजस्थान से मणिपुर तक फैला हुआ है जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा। इसके साथ ही उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में भी मौसम के बदलाव का असर महसूस होगा। आगामी दिनों में बढ़ती बारिश की संभावना है, जिससे मौसम में और भी सुधार आ सकता है।
Also Read: