India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh teacher reinstatement: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक अच्छी ख़बर है। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जनता की मांगे सरकार की कानों तक पहुंच रही है। युवाओं का ध्यान रखते हुए प्रदेश सरकार कभी बेरोजगार युवाओं को पढ़ने-लिखने के लिए बेरोजगारी भत्ता दे रही है। तो कभी बहाली की घोषणा की जा रही है। आखिरकार सरकार का ध्यान शिक्षित बेरोजगार युवाओं पर गया है। प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए शिक्षक पद पर बहाल करने का फैसला लिया है।
छत्तीसगढ़ के युवा जो लंबे समय से शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहें हैं। उनके लिए अच्छी ख़बर है। प्रदेश में कुल 12 हजार 489 पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती होनी है। जिसमें से 6285 सहायक शिक्षक, 5772 शिक्षकों की भर्ती होनी है। साथ ही साथ 432 व्याख्याता के पदों पर भी भर्ती होने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 6 मई से शुरु हो जाएगी।
Also Read:- सीएम भूपेश बघेल के बयान पर रमन सिंह का पलटवार