India News CG (इंडिया न्यूज), CG Politics: शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अचानक राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने प्रदेश की वर्तमान स्थिति, खाद-बीज की उपलब्धता के मुद्दे पर चर्चा की।
इसके पहले, राज्यपाल ने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को मंजूर कर लिया था। उनके इस्तीफे के बाद राज्यपाल से मुलाकात के बाद, साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया कि इस बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा हुई।
वरिष्ठता के आधार पर राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर के नामों की चर्चा है कि किसे मंत्री मंडल में शामिल किया जाए। इसके अलावा भाजपा के विधायकों में से अन्य नेताओं को भी मंत्री पद का मौका देने की चर्चा है।
इस बार बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा से इस्तीफा दिया था और उनके इस्तीफे के बाद ही उन्होंने मंत्री पद भी छोड़ा था। उनका इस्तीफा लेना नियमों की दृष्टि से आवश्यक था, लेकिन इसके बाद की सीएम सरकार के विकास के मामलों पर बैठक के बाद बातचीत की गई।
Also Read: