India News (इंडिया न्यूज़), CG POLITICS: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसी क्रम में आज कांग्रेस पार्टी की दो बड़ी बैठक रखी गई है। पहली बैठक कांग्रेस के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ,पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यों की रखी गई है। वहीं दुसरी बैठक चुनाव समिति की होनी है। मिली जानकारी के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।
दोनों बैठक को लेकर तैयारी तेज है। राजीव भवन रायपुर में इसे लेकर काफी चहल-पहल देखा जा रहा है। पहली बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्य मौजूद होंगे। जिसमें चुनावी गतिविधि को बढ़ाने को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं दूसरी बैठक में 90 विधानसभा के दावेदारों की लिस्ट पर चर्चा की उम्मीद की जा रही है। इस बैठक में जिताऊ कैंडिडेट को लेकर बात किए जाने की ख़बर है। साथ ही पहले लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम को लेकर भी संभावना जताई जा रही है। अबतक प्रदेशभर एक हजार से अधिक कांग्रेसियों ने 90 विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है और चुनाव लड़ने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में आवेदन किया है।
वहीं कुछ बड़े नेताओं और मंत्रियों का नाम भी सामने आने लगा है। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद 6 सितंबर तक प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। वहीं कांग्रेस पार्टी अपने 90 में से 71 मौजूदा विधायकों के टिकट को लेकर भी फैसला करेगी।
Also Read: