India News (इंडिया न्यूज़), CG Politics: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अब तीन महीनों से भी कम का समय बचा है। सारी पार्टीयां चुनाव की तैयारी में उतर चुकी है। सरकार की तरफ से लगातार कई तरह की घोषणाएं की जा रही है। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संकल्प शिविर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने बताया कि इस संकल्प शिविर की शुरुआत रायपुर पश्चिम से कार्यक्रताओं के प्रशिक्षण से इसकी शुरुआत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि हर विधानसभा में इस संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ट नेता भी शामिल होंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यही कार्यक्रता हैं जो पार्टी का नेतृत्व करते हैं और इन्हीं के माध्यम से हम चुनाव लड़ेगें और जीत भी हासिल करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि कार्यक्रताओं में काफी उत्साह है। सारे कार्यक्रता संगठित है। हमारे संगठन में काफी अच्छे से काम हो रहा है।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषण को लेकर तंज कसते हुए कहा कि सवा घंटे उन्होंने क्या कहा किसी को कुछ समक्ष नहीं आया। साथ हीं उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव किस पर आया था? मणिपुर घटना पर आया था। लेकिन उन्होंने मणिपुर घटना पर सबसे आखिरी में बात की, वो भी केवल 2 मिनीट ही बोल पाए। जिसके नाम से प्रस्ताव आया उसे छोड़कर सारी बातें हो गई। ना हीं उसके समाधान को लेकर कुछ कहा गया। देश को उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री देश की इतनी बड़ी घटना पर कुछ बोलेंगे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। देश के लोग इस बात से निराश हैं।
वहीं राहुल गांधी को लेकर कहा कि बीजेपी राहुल जी को रोकने का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन राहुल जी रुकने वाले और थमने वाले नहीं है। राहुल जी निरन्तर देश के हालात पर लगातार बयान भी देते हैं और संगठित भी करते हैं। जहां-जहां अन्याय-अत्याचार होता है वहां वो पहुंचते भी हैं। वहीं अधीर रंजन चौधरी के निलंबित करने की बात को लेकर कहा कि जितना सस्पेंड करने का रिकार्ड है वो वर्तमान लोकसभा में ही बना है।
Also Read: