India News (इंडिया न्यूज), CG Politics: छत्तीसगढ़ चुनाव में केवल तीन महीने का समय बचा है। पार्टियों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। बता दें कि कल देर रात प्रदेश सांसदों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक की गई थी। जिसे लेकर उन्होंने तंज कसा है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तक प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ के सांसदों से मिलने का समय नहीं मिला था। चुनाव नजदीक आते हीं प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता (CG Politics) की और छत्तीसगढ़ के सांसदों की याद आयी है। वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की हालत ख़राब है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में रमन सिंह रहेंगे तब तक विधायक प्रेम प्रकाश पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, महामंत्री केदार कश्यप को कुछ हाथ नहीं लगने वाला है।
वहीं भूपेश बघेल ने महागठबंधन को लेकर कहा कि जब से 26 दल एक साथ हुए हैं और इस गठबंधन का नाम इंडिया दिया गया है, तब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत बीजेपी के सारे नेता परेशान हैं। बीजेपी राहुल गांधी जी से घबराई हुई है। इन्होंने राहुल गांधी को सदन से बाहर करने की भी कोशिश की, बंगला को भी खाली कराने का प्रयास किया, लेकिन ये सफल नहीं हो पाएं। राहुल गांधी चार बार सांसद बन चुके हैं। उन्हें जितना रोकने की कोशिश करोगे, वह उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेंगें। गांधी-नेहरू परिवार ने देश के लिए जिया है और बलिदान दिया है।
Also Read: