India News (इंडिया न्यूज़), CG Patwari Strike,रायपुर: विफल हुई सरकार और पटवारी संघ के बीच वार्ता, पटवारियों द्वारा आज लिया जा सकता है। अंतिम फैसला दो दिन के बाद पटवारियों के हड़ताल के 30 दिन पूरे हो जाएंगे। पटवारी अपनी मांग को लेकर 15 मई से सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं।
आपको बता दें की सरकार और पटवारी संघ के बीच अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है जिसकी वजह से पटवारी आज कोई फैसला ले सकते हैं।
सरकार और पटवारियों के बीच कल यानी सोमवार को राजस्व विभाग के सचिव नीलम एन. एक्का और राजस्व पटवारी संघ के बीच करीब एक घंटे बैठक चली लेकिन इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला।
सोमवार को वार्ता विफल रहने के बाद पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप ने हड़ताल जारी रखते हुए कहा की मंगलवार यानी आज इस हड़ताल पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
राजस्व सचिव नीलम नामदेव एक्का ने बताया कि पटवारियों की हर मांग पर चर्चा हुई और उनमें से कुछ मांगों को माना गया है लेकिन हर मांग पूरी नहीं हो सकती। वहीं भागवत कश्यप ने कहा की सरकार द्वारा एक भी मांग पर सहमति नहीं बनी है।
बघेल सरकार के निर्देश पर पटवारियों पर कार्रवाई अब तेज हो गई है। प्रदेश के कबीरधाम में पटवारियों के धरना स्थल पर लगा पंडाल प्रशासन ने उखड़वा दिया। वहीं कर्मचारियों के घर के बाहर प्रशासन ने नोटिस भी लगा दिया जिसमे काम पर वापिस लौटने के संदेश लिखे हुए थे। राजनांदगांव में भी पटवारियों को प्रशासन की और से नोटिस दिया गया और चेतावनी दी गई की अगर पटवारी काम पर नहीं लौटे तो गिरफ्तारी हो सकती है।
पटवारियों अपने 8 मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। उनकी मांग है:
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Politics: चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने प्रदेश भर में शुरू की “टिफिन पॉलिटिक्स”, कांग्रेस ने उठाए सवाल