India News (इंडिया न्यूज़), CG Odisha Border Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का कहर जारी है। बीते दिन 26 जनवरी को जहां पूरा देश 75वें गणतंत्र दिवस की खुशी में खोया हुआ था। इसी बीच छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 7 लोगों ने अपनी जान गवा दी। हादसा ओड़िशा के बोरीगुमा में घटी। छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमे 7 लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब ऑटो को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी।
Also Read: Winter Tips: ठंड में सुबह जल्दी उठने में हो रही हैं परेशानी, तो अपनाएं…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो में 15 लोग सवार थे, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में बाइक सवार भी सपेट में आ गया। उसकी भी मौत हो गई। इनमे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई । वहीं हादसे के बाद मौके से स्कार्पियो का ड्राइवर रफूचक्कर हो गया। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बता दें कि प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जो की चिंता का विषय बना हुआ है।
Also Read: 75th Republic Day: छत्तीसगढ़ में यहां 40 साल बाद मनाया गया गणतंत्र दिवस, उतार फेंके गए काले झंडे