India News (इंडिया न्यूज़), CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अवैध खनन से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। कल यानी रविवार को शाम को मुरूम की अवैध खुदाई से तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। राजकिशोर नगर के अटल आवास में रहने वाले रवि बाचेकर का 13 वर्षीय बेटा अभिषेक रविवार को श्याम नगर लिंगियाड़ी में अपने रिश्तेदार के घर आया था।
अभिषेक और दिलीप अहिरवार के बेटे ईशान (12 वर्ष) दोनों घूमने निकले।घूमते-घूमते दोनों बच्चे बहतराई-बिजौर रोड पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों बच्चे मुरूम खदान के कारण हुए गड्ढे से बने तालाब में नहाने नहाने लगे और ज्यादा गहराई के कारण दोनों बच्चे डूब गए। 17 जुलाई को अल्पा नदी में अवैध रूप से रेत की खुदाई के कारण तीन बच्चियों की मौत हो गई थी जिसकी जांच अभी भी जारी है।
आपको बता दें कि दोनों बच्चे घर में बिना किसी को बताएं घूमने निकल गए थे। अभिषेक की मां बबीता आंगनबाड़ी में काम करतीं हैं और उसके पिता जूते के दुकान पर काम करते हैं। वहीं ईशान की मां गृहणी और ईशान के पिता भी जूते के दुकान पर काम करते हैं। घर वालों को अभी तक ये पता नहीं चला है कि दोनों बच्चे वहां पहुंचे कैसे।
अरपा नदी और उसके आस-पास अवैध खनन के कारण कई जगहों पर बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारीश में यह गड्ढे भर जाते हैं और तालाब के जैसा बन जाते हैं। आपको बता दें कि सरकंडा के अशोक नगर, खमतराई, बहतराई, मोपका, चिल्हाटी, सकरी, गनियारी, कोनी, तुर्काडीह, घुटकू, चकरभाठा, बिल्हा, कोटा सहित कई जगहों पर मुरुम और मिट्टी निकालने के लिए तेजी से अवैध खनन का काम चल रहा है।
अवैध रूप से रेत की खुदाई के कारण तीन मृत बच्चियों के परिजनों और ग्रामीणों का दावा है कि कांग्रेस नेता राजेंद्र साहू और उनके रिश्तेदार लगातार नदी से अवैध रूप से रेत निकाल रहे थे।