India News (इंडिया न्यूज़), CG News , भोपाल: देश भर में ओडिशा के रेल हादसे की चर्चा अभी भी गर्म मुद्दा बना हुआ है। इसी बीच अब छत्तीसगढ़ से एक खबर सामने आ रही है। जहां एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है। बता दें कि एसईसीआर जोन के बिलासपुर के गतौर सेक्शन में एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और मेमू ट्रेन आमने-सामने आ गईं। गनीमत रही कि दोनों ट्रेनों के बीच 150 से 200 मीटर की दूरी थी। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जैसे ही यात्रियों को इस बारे में पता चला कई यात्री ट्रेन से उतरकर इस घटना का वीडियो बनाने लगे।
गतौर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी हुई थी. इसी दौरान उसी ट्रैक पर कोरबा के लिए चल रही मेमू ट्रेन आकर खड़ी हो गई. गनीमत रही कि दोनों ट्रेनें आपस में नहीं टकराई, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
हाल ही में ओडिशा के बालासोर के बाद मध्य प्रदेश में भी एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया था। जिसके चलते इसी बुधवार को जबलपुर में LPG से भरी मालगाड़ी गैस फैक्ट्री के अंदर डिरेल हो गई थी। लेकिन इसके अलावा उसी दिन कटनी में रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर कर नीचे आ गए।
ये भी पढ़ें: MP में उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, 2877 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल