India News CG (इंडिया न्यूज), CG News: चित्रकोट झरने से एक किलोमीटर पहले कच्ची सड़क पर स्थित मिनी गोवा के नाम से मशहूर बीच पर नहाने गए तीन दोस्त बह गए। एक बड़ा पत्थर पकड़ लिया तीनो ने ताकि जान बच जाए।
चित्रकोट जलप्रपात से एक किमी पहले स्थित मिनी गोवा नामक बीच पर नहाने गए तीन दोस्त बह गए। उन्होंने खुद को बचाने के लिए नदी के बीच में एक बड़े पत्थर को पकड़ लिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने यह घटना देखकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद उन तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर के तीन युवक, चेतन बघेल (25 वर्ष), लखेश्वर बघेल (30 वर्ष), और नितेश कुमार कुर्रे (28 वर्ष), मंगलवार की शाम को मिनी गोवा में नहाने गए थे। नहाते समय वे पानी के तेज बहाव में बहने लगे और खुद को बचाने के लिए एक बड़े पत्थर को पकड़ लिया। मदद की पुकार सुनकर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटनास्थल पर लाइट की उपलब्धि नहीं थी इसलिए टॉर्च की रोशनी में 400 मीटर की दूरी तय करनी पड़ी। रात के करीब 12 बजे जवानों ने तीनों दोस्तों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नगर सेनानी संतोष मार्बल अपनी NDRF टीम को लेकर पहुंचे।