India News(इंडिया न्यूज), CG News, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ में बस्तर फाइटर्स के आरक्षक शंकर कुड़ियम को नक्सलियों ने शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ने की शर्त पर रिहा कर दिया। अबूझमाड़ के जंगल में लगाई जनअदालत मे नक्सलियों ने यह निर्णय लिया। इस दौरान वहां कई नक्सली लीडर आसपास के तीन-चार गांवों के ग्रामीण शंकर के परिजन और सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बस्तर फाइटर्स के आरक्षक शंकर कुड़ियम को नक्सलियों ने शुक्रवार की शाम 6 बजे सुरक्षाबल की नौकरी छोड़ने की शर्त पर छोड़ दिया। नक्सलियों ने अबूझमाड़ के जंगल में लगाई जनअदालत में यह निर्णय सुनाया और इस दौरान वहां कई नक्सली लीडर, आसपास के तीन-चार गांवों के ग्रामीण, शंकर के परिजन और सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सूत्रों के हवाले से अबूझमाड़ के जंगल में लगाई जनअदालत का जो दृश्य सामने आया है, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है। वीडियों में देखा जा रहा है कैसे बोल नक्सली बोल रहे है कि ये पुलिस वाला है, इसे मौत की सजा दो। जिन्होंने जनअदालत लगाई थी, वे भी आदिवासी थे, पर नक्सलियों के साथ खड़े थे। जहां एक आदिवासी ही आदिवासी की जान लेने को उतारू था।