India News(इंडिया न्यूज), CG News, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर शाम तक मंत्रिपरिषद की बैठक में हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के हड़ताली कर्मियों की एस्मा कानून के तहत बर्खास्तगी की कार्रवाई शून्य हो गई इसेक अतिरिक्त आदिवासियों के लिए CM बघेल ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य महुआ बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के अधिकारी और कर्मचारियों को भी अब पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त होगा। CM बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार की देर शाम मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसके अनुसार कंपनी के वे कर्मी जो 1 जनवरी 2004 अथवा उसके बाद नियुक्त किए गए है, उनके लिए नवीन अंशदान पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से स्टेट पावर कंपनीज के करीब 10,000 अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सीएण बघेल की घोषणा पर मंत्रिपरिषद ने त्वरित अनुमोदन किया।
Also read: CG News: इंस्पेक्टर की नौकरी छोड़ने की शर्त पर नक्सलियों ने किया रिहा